जल पुरुष राजेन्द्र सिंह बोले 'जल संरक्षण के लिए राजस्थान से सबक ले एमपी' - bhopal
भोपाल। जल पुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह ने मध्यप्रदेश में तैयार किए जा रहे राइट टू वॉटर एक्ट को लेकर सरकार को बधाई दी है. हालांकि उन्होंने कहा कि सिर्फ एक्ट बनाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि इस पर अमल भी करना होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कई नदियों को पुनर्जीवित किया गया है. मध्यप्रदेश में भी राइट टू वॉटर एक्ट के जरिए यह संभव हो सकता है. मध्यप्रदेश की नदियों को अतिक्रमण, प्रदूषण और सबसे ज्यादा उत्खनन से संकट है. मध्यप्रदेश को जल संरक्षण को लेकर राजस्थान से सबक लेने की जरूरत है.