कल्पना व अनुजा झोंकरकर की स्वर सरिता विषय पर शानदार प्रस्तुति
भोपाल। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविध कला अनुशासन की गतिविधियों पर एकाग्र गमक श्रंखला के अंतर्गत आज उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा कल्पना एवं अनुजा झोंकरकर इंदौर द्वारा सरिता विषय पर एकाग्र व्याख्यान एवं गायन की प्रस्तुति दी.