गणपति बप्पा की विदाई में उमड़ा सैलाब, DDRF के जवान तैनात - झाली तालाब और हनुमान ताल पर गणेश विसर्जन
रतलाम। शहर में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. नगर निगम ने झाली तालाब और हनुमान ताल में गणेश विसर्जन केंद्र बनाया है. साथ ही निगम ने शहर के बाहर बने कुंडों तक में मूर्तियों के विसर्जन के लिए वाहन लगवाए हैं, जबकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीडीआरएफ के जवानों की तैनाती भी विसर्जन स्थल पर की गई है. जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी गणेश विसर्जन के लिए निर्धारित किए गए स्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं.