नीमचः मकर संक्रांति के पर्व पर आंतरी माताजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ - devotees gathered at the Atri Mataji temple
मनासा तहसील से 25 किलोमीटर दूर रेतम नदी के किनारे आंतरी माताजी मंदिर स्थित है. यहां मकर सक्रांति पर भव्य मेला लगता है. लेकिन इस वर्ष कोरोना काल के चलते नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे द्वारा आदेश जारी कर मेले को निरस्त किया गया. लेकिन आज मेले पर रोक के बावजूद भी मकर सक्रांति के पावन पर्व पर हजारों भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए.