बुरहानपुर: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का मौन धरना प्रदर्शन - बुरहानपुर
बुरहानपुर। जिले के गांधी चौक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मौन उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार का जमकर विरोध किया. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं, बिजली बिल में बढ़ोतरी हुई है. जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है.