श्योपुरः जिला जेल में भाइयों से मिलने पहुंचीं बहनें, तिलक लगाकर मनाया भैया दूज - sheopur news
श्योपुर। जिला जेल में भाई दूज के मौके पर अलग ही नजारा दिखाई दिया. जेल प्रशासन द्वारा भाई दूज पर जेल में सजा काट रहे बंदियों को उनकी बहनों से मिलवाने विशेष प्रबंध किए गए. बहनें सुबह से ही अपने भाइयों को मंगल तिलक लगाने जेल पहुंचीं. जहां उन्होंने अपने भाइयों को तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर भैया दूज का त्योहार मनाया.