तवा डैम के खोले गए 11 गेट, 1 लाख 30 हजार क्यूसेक छोड़ा जाएगा पानी - rain
होशंगाबाद। लगातार हो रही बारिश के चलते तवा डैम से 1 लाख 30 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते डैम के 11 गेट खोल दिए गए हैं. हालांकि लगातार बारिश होने की वजह से और बाकी के गेट भी खोले जा सकते हैं. डैम के अधिकारियों के अनुसार 1164 फीट के ऊपर पानी पहुंचने पर गेटों को खोला गया है.