कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने वैज्ञानिकों के साथ किया क्षेत्र का दौरा
रीवा। जिले के जवा क्षेत्र में बारिश न होने और कीड़ो से परेशान किसानों की समस्या के निवारण के लिए कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने कृषि वैज्ञानिकों के साथ क्षेत्र का दौरा किया और किसानों को कीट के प्रकोप से बचने के उपाए बताए. कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि कई बार कीड़े बाहर से नहीं दिखते हैं लेकिन अंदर से पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसी स्थिति में खेत का पानी निकाल कर उसमें सल्फर, पोटास, जिंक व ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए.