संजय सागर बांध के खोले गए 7 गेट, निचली बस्तियों में भरा पानी - नाले उफान पर
विदिशा। जिले में पिछले 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है, जिले के हर तहसील और गांव में नदियां और नाले उफान पर हैं, जिसके कारण लोगों का एक गांव से दूसरे गांव और जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क पूरी तरीके से टूट चुका है, संजय सागर डैम भी लबालब हो चुका है और खतरे की आशंका को देखते हुए पिछले दिनों इसके 3 गेट खोले गए थे लेकिन लगातार बारिश के कारण अब इसके सात गेट खोल दिए गए हैं.जिससे निचली बस्तियों में पानी भर चुका है.