मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में गहराया जल संकट, लोगों को ढ़ेड किलोमाटर दूर से लाना पड़ रहा पीने का पानी - गंजबासौदा

विदिशा के गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र मेंं पानी की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. स्थानीय लोगोे को पानी के लिए डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करके लाना पड़ता है.

vidhisa

By

Published : Apr 26, 2019, 9:42 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में जल संकट इस कदर गहराया गया कि लोग अब बूंद- बूंद पानी के लिए मोहताज होने लगे है. क्षेत्र में बनी एकलौती पानी की टंकी भी भीषड़ गर्मी में जवाब दे चुकी है. आलम यह कि गर्मी में पानी की पूर्ति के लिए लोगों ने अपने ही घरों में कुंए खोदे रखे हैं लेकिन बढ़ती गर्मी के साथ-साथ उनका जलस्तर नीचे चला गया है.

विदिशा में गहराया जल सकंट

विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील के लाल पठार क्षेत्र में पानी की समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि लोगों को पीने के पानी के लिए डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ है. क्षेत्रीय लोगों को कहना है कि पिछले कई सालों से बारिश उस हिसाब से नहीं हो रही है, कि वह पानी के जलस्तर को बढ़ा सकें.

सरपंच ने कहा कि इलाके के लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. इसके लिए प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन अधिकारियों ने लोगों की मांग को अनसुना कर दिया. समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने खुद अपने घरों के बाहर छोटे-छोटे कुएं बना लिए है लेकिन सूरज के पारे के जमीन का पानी नीचे चला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details