मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, दूल्हा-दुल्हन समेत कई पर FIR

विदिशा के गंजबासौदा में शादी के दौरान नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. प्रशासन की टीम ने दूल्हा, दुल्हन, दोनों के पिता और शादी करवाने वाले पंडित पर एफआईआर दर्ज की है.

Violation of Corona Guidelines in marriage
शादी में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

By

Published : Apr 28, 2021, 3:53 PM IST

विदिशा। जिले के गंजबासौदा के कोल्हार गांव में शादी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर दूल्हा, दुल्हन, शादी करवाने वाले पंडित सहित कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. शादी समारोह के लिए प्रशासन की तरफ से सशर्त अनुमति दी गई थी. लेकिन इस दौरान शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.

शादी में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

एसडीएम ने दी थी सशर्त अनुमति

बताया जा रहा है कि कुल्हार गांव के रहने वाले संतोष कुशवाह ने अपनी बेटी की शादी के लिए एसडीएम के अनुमति ली थी. शासन के निर्देशों के अनुसार एसडीएम ने 10 लोगों में शादी करने और कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश देते हुए अनुमति दी थी. शर्त के अनुसार सादे समारोह में शादी का कार्यक्रम शाम 5 बजे खत्म होना था लेकिन रात 10 बजे तक गांव में धूमधाम से शादी मनाई जा रही थी. इसकी जानकारी लगते की प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दूल्हा-दुल्हन, दोनों के पिता, शादी करवा रहे पंडित सहित कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली.

तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर बनाया पंचनामा

नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

इस मामले में विदिशा एएसपी संजय साहू ने बताया कि 10 लोगों के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए 5 बजे तक शादी करने की अनुमति स्थानीय एसडीएम ने दी थी. लेकिन मौके पर साढ़े 10 बजे तक शादी का आयोजन हो रहा था. इसके अलावा तय संख्या से काफी ज्यादा संख्या में लोग भी शादी में मौजूद थे. मौके पर कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. ऐसे में प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details