विदिशा। शहर की श्वेता नेमा ने योग का कुर्म आसन लगातार 45 मिनट 26 सेकंड करके नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. सांची के बौद्ध विश्वविद्यालय में योग एवं आयुर्वेद विभाग में पीएचडी की अध्ययनरत छात्रा श्वेता ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड चाइना में रहने वाली कोनथला ज्योति के नाम था. कोनथला भारतीय है लेकिन चीन में रहती है. कनथला के नाम सिर्फ 15 मिनट कुर्मासन करने का रिकॉर्ड था.
45 मिनट कुर्मासन करके बनाया रिकॉर्ड
कुर्मासन को कछुआ आसन भी कहा जाता है. इसे करना बेहद कठिन होता है. श्वेता के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को देखने के लिए सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के सभागार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जैसे ही श्वेता ने नया रिकॉर्ड बनाया. बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर श्वेता का सम्मान करवाया. मौके पर मौजूद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम के एजुकेटिव डॉ एके जैन ने श्वेता को सर्टिफिकेट प्रदान किया.
श्वेता ने तोड़े कई सारे रिकॉर्ड