मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार के बजट से आवाम को क्या है आस, जानिए विदिशा के लोगों की राय

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत 10 जुलाई यानि बुधवार को विधानसभा में अपना पिटारा खोलेंगे और कमलनाथ सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे. इस बजट से प्रदेश के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. विदिशा के लोगों ने बजट पर कहा कि सरकार को ऐसा बजट पेश करना चाहिए, जिससे सबसे पहले महंगाई को कम किया जाए.

मध्य प्रदेश बजट से विदिशा के लोगों की उम्मीदें

By

Published : Jul 9, 2019, 2:00 PM IST

विदिशा। 10 जुलाई को प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री तरुण भनोत अपने पिटारे से प्रदेश की जनता को क्या सौगात देंगे, इसका पता तो 10 जुलाई को ही चलेगा, प्रदेश सरकार के बजट पर विदिशा के लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं.

मध्य प्रदेश बजट से विदिशा के लोगों की उम्मीदें

आने वाले बजट पर विदिशा के व्यापारियों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में लागू जीएसटी की प्रक्रिया सरल होना चाहिए. बजट ऐसा होना चाहिए जो लोकहित और जन कल्याण के लिए कारगर साबित हो. जनता की बजट से उम्मीदें जुड़ी रहती हैं कि बजट के माध्यम से सरकार उन्हें साल भर के लिए अच्छी सौगातें देगी. इसलिए ये बजट भी ऐसा ही होना चाहिए.

किसानों पर विदिशा के लोगों ने कहा कि हमारा प्रदेश कृषि प्रधान है. इसलिए बजट में किसानों पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे कृषि क्षेत्र में सुधार हो सके. फिलहाल किसान की हालत ठीक नहीं है, इसलिए बजट में ऐसे प्रावधान किए जाएं, जिससे फसलों के दाम स्थिर हो और उनका दाम किसानों को सही समय पर मिले.

बजट पर विदिशा के हर वर्ग के लोगों ने अपनी राय दी. सभी ने मुख्य तौर पर महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की है. विदिशा के लोगों का कहना है कि बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए प्रदेश सरकार को बजट के माध्यम से कारगर कदम उठाने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details