Vidisha News: शरारती तत्वों ने गणेश झांकी की मूर्ति में की तोड़फोड़, फायरिंग का भी आरोप, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम - विदिशा में फायरिंग
विदिशा में कुछ बदमाशों ने गणेशजी की मूर्ति तोड़ दी. इससे शहर में तनाव व्याप्त हो गया. सोमवार आधी रात को बदमाशों ने श्री गणपति जी की झांकी और कार में तोड़फोड़ कर फायरिंग की. मंगलवार को गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने एक आरोपी की दुकान पर बुलडोजर चलाकर गुस्साए लोगों को शांत किया. आज सीएम शिवराज का विदिशा दौरा है. इससे प्रशासन में हड़कंप है.
शरारती तत्वों ने गणेश झांकी की मूर्ति में की तोड़फोड़
विदिशा।शहर में अशांति फैलाने के मकसद से कुछ बदमाशों ने गणपति झांकी में तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलने पर सीएसपी राजेश तिवारी और दोनों थानों के TI के साथ पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंची. लोगों में खासा आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने मंगलवार सुबह चक्काजाम कर दिया. लोगों का कहना है कि रात में कुछ लोग वाहन में तोड़फोड़ कर रहे थे. इन लोगों के हाथों में डंडे थे. पहले उन्होंने एक गाड़ी में तोड़फोड़ की. इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की.
घटना देर रात्रि की :ये घटना सोमवार देर रात 1 बजे की है. रात में ये घटना देखने वाले ने पुलिस को बताया कि शरारती तत्व नशे में लग रहे थे. वे लोग दूसरी बार के बाद तीसरी बार आए और फिर गाड़ी में तोड़फोड़ की. इनमें से तीन लोग चिल्ला रहे थे अन्ना गाड़ी में बैठ. इनकी संख्या 5 थी. इनमें एक अपनी गाड़ी चला रहा था. इसमें चार लोग बैठे थे और सभी डंडे लिए थे. मंगलवार को विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर सीएम शिवराज पहुंचने वाले हैं. इससे पुलिस व प्रशासन में हड़कंप है.
विदिशा में बदमाशों ने गणेश जी की मूर्ति तोड़ी, लोगों ने किया चक्काजाम
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस :इस मामले में सीएसपी राजेश तिवारी का कहना है कि सुभाष नगर में गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. पास में गणेश जी की झांकी भी क्षतिग्रस्त की गई है. मोहल्ले वालों का कहना है कि गाड़ी तीन-चार बार यहां से घूमी है और अन्य व्यक्तियों को भी मोटरसाइकिल वालों को उनके द्वारा बाधित किया गया है. सूचना पर तत्काल हम लोग मौके पर आए. गाड़ी की तलाश के लिए टीम लगाई गई.
पुलिस ने आरोपी की दुकान पर चलाया बुलडोजर
आरोपी की दुकान पर बुलडोजर :मंगलवार सुबह पुलिस प्रशासन ने आरोपी अन्ना के दुकान पर बुलडोजर चला दिया. बताया जाता है कि गणेश प्रतिमा को खंडित करने में अन्ना और उसके साथियों का हाथ है. अन्ना की विदिशा के चौराहे पर अशोक मसाला डोसा के नाम से दुकान है. हिंदू संगठनों ने चक्काजाम कर आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी का यह कहना है कि तीन टीआई, सीएसपी सहित लगभग 30 पुलिस वालों के सामने ही आरोपी कई बार निकलते रहे. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव का कहना है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. कुछ और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है.