मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, सड़क पर उतरकर प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

विदिशा जिले के लटेरी में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें राजस्व विभाग एवं नगर पालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई करते हुए कई सालों से अतिक्रमण क्षेत्र में लगाई गई जा दुकानों को हटावाया गया.

vidisha
vidisha

By

Published : Oct 17, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 3:01 PM IST

विदिशा। जिले के लटेरी में फैले अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है. शहर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वालों पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है. हाल ही में राजस्व विभाग एवं नगर पालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने सड़क पर उतर कर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

लटेरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानें हटाई गईं हैं, और कई दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए दुकान हटा लेने की चेतावनी दी गई है. कार्रवाई के दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा सहित तहसीलदार थाना प्रभारी और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे.

विदिशा जिले में लगातार प्रशासन द्वारा ये कार्रवाई की जा रही है, दुकानों के संचालकों को कई बार नोटिस भी दिए जा चुके हैं. लेकिन फिर भी उनके द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसे लेकर प्रशासन ने अब सख्ती दिखाई है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 3:01 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details