मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha Accident एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती - विदिशा ग्यारसपुर सड़क हदसा

विदिशा में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. एक कार ने दो मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं 4 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इस दौरान दो की मौत रास्ते में हुई और दो घायलों का विदिशा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. Vidisha Accident, mp many people died of same family, MP National Highway rash driving

died 4 people from same Family in Vidisha
विदिशा में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

By

Published : Aug 13, 2022, 7:54 PM IST

विदिशा।ग्यारसपुर रोड नेशनल हाईवे 146 पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. ग्यारसपुर के पास भोपाल से सागर जा रही एक कार ने सामने से आ रहे दो मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. कार ने गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो घायलों की अस्पताल लाते समय मौत हो गई, वहीं 2 घायलों का इलाज विदिशा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. (Vidisha Accident)

विदिशा में सड़क हादसा

Bus accident Satna MP कोटा से सतना आ रही तेज रफ्तार बस पलटी, 45 से अधिक यात्री घायल, 6 गंभीर, 70 सवारियां भरी थीं

हादसे में चार की मौत:सुबह करीब 11 बजे ग्राम लगदा के ऋषिराज कुशवाह अपनी पत्नी कविता बेटी और बेटे के साथ बाइक से ग्यारसपुर जा रहे थे. इस दौरान एक पल्सर वाहन पर सवार युवक काली नामक किन्नर को बैठाकर विदिशा आ रहा था. ग्यारसपुर से कुछ दूरी पर खंदा मंदिर के सामने एक सफेद रंग की कार ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद दोनों वाहनों पर सवार लोग बाइक से उछलकर कुछ दूरी पर जा गिरे. घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. (Accident in Vidisha) (died 4 people from same Family in Vidisha)

ABOUT THE AUTHOR

...view details