विदिशा।जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक पीड़ित अनोखे तरीके से अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. जमीन के नाम पर हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने के लिए पीड़ित पिंड भरते हुए पहुंचा. वहीं शिकायत सुन कलेक्टर ने मामले में जांच की बात कही है.
पिंड भरते हुए फरियादी पहुंचा कलेक्ट्रेट, कलेक्टर ने कही जांच की बात
विदिशा में एक फरियादी पिंड भरते हुए अपनी शिकायत लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा. वहीं पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने जांच करने की बात कही है.
पीड़ित जब अपनी फरियाद लेकर ईदगाह चौराहे से पिंड भरते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा तो सब अंचभा मानने लगे. इस दौरान फरियादी दीपक जैन ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसने 15 साल पहले दीपक जैन नाम के व्यक्ति से किस्तों पर एक प्लॉट खरीदा था. किस्त पूरी होने के बाद भी दीपक ने पीड़ित को प्लॉट नहीं दिया. इस मामले में जब पीड़ित खुशाल ने मालिक दीपक से बात की तो विवाद हो गया और उसने जान से मारने की धमकी भी दी.
वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने जांच करने की बात कही है.