विदिशा।गेहूं तुलाई के सीजन में विदिशा साइलो पर ट्रैक्टर और ट्रॉली की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिसके चलते हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई है. ऐसे में फसल लेकर गए अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसान की ट्रॉली को सिलेंडर से भरे वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पर मौजूद युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने ट्रॉली को मारी टक्कर, हादसे में एक किसान की मौत - farmers
विदिशा के पठारी हवेली स्थित साइलो पर बड़ी संख्या में किसानों को बुलाया गया था जिसके चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया. वहीं सामने से आ रहे सिलेंडर से भरे वाहन ने अनियंत्रित होकर ट्रॉली को टक्कर मार दी.
पठारी हवेली स्थित साइलो पर बड़ी संख्या में किसानों को एसएमएस भेजकर फसल तुलाई के लिए सूचना दी गई थी. प्रशासनिक लापरवाही और अव्यवस्थाओं के कारण फसल लेकर पहुंचे किसानों की ट्रॉली हाइवे को पार करते हुए भोपाल- सागर बायपास पर बहुत आगे तक लग गई. तभी सागर की ओर से आ रहे सिलेंडर से भरे एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे उस ट्रैक्टर के साथ मौजूद युवक गोविंद सिंह ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के वक्त मौजूद किसान मतीन खान और अन्य किसानों की मदद से ट्रैक्टर को निकाला और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.