विदिशा। गंजबासौदा में दिनदहाड़े चोरी की एक और वारदात सामने आई है. इस बार शातिर चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया. दुकान पर चोर ग्राहक बनकर आए और करीब 1.5 लाख के गहने पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.
विदिशा: ग्राहक बनकर डेढ़ लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
शहर की शालिनी ज्वेलर्स पर चोरी की एक वारदात सामने आई है, यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
तहसील गंजबासौदा में चोरी और लूट जैसी वारदातों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. शालिनी ज्वेलर्स पर बदमाशों का एक गिरोह दुकान ग्राहक बनकर पहुंचा. यहां एक आरोपी ने दुकानदार को बातों में उलझाया, तब दूसरे ने सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता, तब तक आरोपी घटनास्थल से रफूचक्कर हो चुके थे.
चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि बरेठ रोड स्थित शालिनी ज्वेलर्स की तरफ से एक कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई है.