मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ढोल-ढमाकों के साथ मंदिर में माता पूजन करने गए दूल्हा-दुल्हन का कटा चालान - madhya pradesh news

विदिशा में प्रतिबंध के बावजूद ढोल-ढमाकों के साथ मंदिर में माता पूजन करने गया दूल्हे का प्रशासन ने चालान काट दिया.

obeisance
दूल्हा-दुल्हन का कटा चालान

By

Published : Apr 26, 2021, 7:39 AM IST

विदिशा।शहर में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है. प्रतिदिन एसडीएम नगर में भ्रमण कर रहे हैं और प्रतिबंध के बावजूद दुकानें खुली मिलने पर चालानी कार्रवाई के साथ सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को भी एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला शहर की सड़को पर पैदल यात्रा करते हुए निकला.

दूल्हा-दुल्हन का कटा चालान

बाजार में लोगों को एसडीएम के आने की भनक लगते ही गलियों में चोरी छिपे दुकान खोले बैठे व्यापारी और ग्राहक भागते नजर आए. अमला मुख्य बाजार से होते हुए गलियों तक पहुंचा जहां पर बेवजह खड़े लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई. वहीं दो मेडिकल संचालकों पर भी चालानी कार्रवाई की गई. उल्लेखनीय एसडीएम की लगातार कार्रवाई से दुकानदारों और वेबजह घूमने वालों में भय का माहौल बन गया है. इतना ही नहीं अब तो यह होने लगा कि जैसे ही एसडीएम अमले का निकलने का समय होता है वैसे ही दुकानदार हाथ ठेला वाले बिना काम के घूम रहे लोगों में हडकंप मच जाती है.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर में घुसकर बदमाशों ने की महिला की हत्या

मंदिर में भीड़ देख एसडीएम ने दूल्हे को लगाई फटकार

कस्टम पथ पर प्रशासनिक अमला कार्रवाई करते हुए पहुंचा तो एसडीएम की नजर माता मंदिर पर पड़ी. जहां पर ढोल-ढमाकों के साथ दूल्हा बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों के साथ माता पूजन करने माता मंदिर आया था. एसडीएम अंजली शाह, एसडीओपी अजीत पटेल, थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह दांगी मंदिर के बाहर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम ने दूल्हें को फटकार लगाते हुए कहा कि जब प्रशासन ने 20 लोगों को शादी में शामिल होने की अनुमति दी है तो फिर यह इतनी भीड़ क्यों लगा रहे हों. माता पूजन करने दो लोग भी आ सकते है. इस दौरान जो बिना मास्क थे उन सभी के चालान बनाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details