विदिशा।शादियों का सीजन शुरू हो गया, वहीं इस शुभ मुहूर्त के शुरू होते ही प्रशासन की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. विदिशा के एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया. समारोह में लिमिट से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. जिसकी जानकारी लगने पर तहसीलदार फौरन एक्टिव हुए, और अमले के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए आयोजकों पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया और सीमित लोगों की मौजूदगी में ही शादी करने के निर्देश दिए.
आयोजकों पर लगा 5 हजार का जुर्माना
शादी के सीजन के कई शादी-पार्टियां सिर्फ इसलिए टाल दी गईं. क्योंकि कोई भी इसका मजा किरकिरा नहीं करना चाहता. लेकिन ऐसे लोग भी हैं, जो सब ताक पर रखकर जश्न में डूब रहे हैं. प्रशासन ऐसे ही लोगों पर कार्रवाई कर रही है. लगातार शादी समारोह की मॉनिटरिंग हो रही. प्रशासन सख्ती से इसपर ध्यान दे रही है कि कहीं भी लिमिट से ज्यादा लोग इकट्ठा न हो. वहीं इस बीच जब विदिशा के एक शादी समारोह में गाइडलाइन के उल्लंघन की जानकारी मिली, तो तहसीलदार प्रशासनिक अमले के साथ पहुंच गए. और आयोजकों पर 5 हजार का जुर्माना लगा दिया.