विदिशा में वन विभाग की टीम ने पकड़ी सगौन की लकड़ी, लटेरी उत्तर वन परिक्षेत्र का मामला - विदिशा जिले के लटेरी उत्तर वन परिक्षेत्र
विदिशा जिले के लटेरी उत्तर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदेरी में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने चोरी कर ले जाई जा रही सागौन की लकड़ी बरामद की है,
विदिशा।विदिशा जिले के लटेरी उत्तर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदेरी के बीट से गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने चोरी कर ले जाई जा रही सागौन की लकड़ी जब्त की, बताया जा रहा है कि, आरोपी जंगल से चोरी छिपे लकड़ी काटकर ले जा रहे थे, इसी दौरान गश्त पर निकली टीम ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया, साथ ही लकड़ी के साथ- साथ चार बाइकें भी जब्त की हैं. हालांकि सभी आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे. मौके से वन विभाग ने 4 बाइक सहित 8 नग सागौन की लकड़ी जब्त कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जब्त की गई लकड़ी की कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई जा रही है.