विदिशा। सागौन की लकड़ियों की अवैध तस्करी और लकड़ी चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. लटेरी उत्तर वनपरिक्षेत्र, दक्षिण वन परिक्षेत्र की टीम ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो सागौन की लकड़ी की तस्करी करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है.
सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
विदिशा के लटेरी वन क्षेत्र में सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी मुख्यता राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम जब रात में गश्त कर रही थी उसी दौरान यह लोग गाड़ी में सागौन की लकड़ी भरकर कहीं लेकर जा रहे थे. वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
इस दौरान वन विभाग के दल ने 10 हजार की सागौन की लकड़ी जब्त की है. बताया जा रहा है कि दोनों मुख्यता राजस्थान के झालावाड़ के निवासी हैं.
Last Updated : Oct 25, 2019, 11:57 PM IST