मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वनों की अवैध कटाई रोकने गए वन अमले पर पथराव, जवाबी कार्रवाई में किए गए 16 फायर - लटेरी वन परिक्षेत्र

वनों की कटाई को रोकने मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों पर वन माफियाओं ने हमला कर दिया. पत्थरबाजी से परेशान अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई में करीब 16 फायर किए. घटना के बाद वन विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है.

Mafia attack on forest staff
वन अमले पर माफियाओं का हमला

By

Published : Mar 2, 2020, 8:42 PM IST

विदिशा। लटेरी वन परिक्षेत्र के जंगल में अवैध कटाई और अवैध अतिक्रमण के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. वन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वो वन विभाग के अधिकारियों पर कभी पत्थरबाजी तो कभी जानलेवा हमला तक कर देते हैं. ताजा मामले में वनों की कटाई को रोकने गए वन विभाग के अमले पर माफियाओं ने पथराव कर दिया.

वन अमले पर माफियाओं का हमला

पथराव के जवाब में वन विभाग के अधिकारियों ने 16 फायर किए और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इधर वन विभाग भी मामले की छानबीन में जुटा है.

दरअसल, उत्तर वन परिक्षेत्र के बीट कोलुआ पठार में वन विभाग को माफियाओं की जंगल में अवैध कटाई की सूचना मिली थी. सूचना पर सक्रिय हुई टीम मौके पर पहुंची, जिसे देख माफियाओं ने पत्थरबाजी शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में अधिकारियों ने करीब 16 फायर किए. इससे पहले लटेरी वन परिक्षेत्र के दक्षिण क्षेत्र में अवैध कटाई के मामले में डीएफओ राजवीर सिंह ने दो वन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details