विदिशा। सिरोंज नगर पालिका अपनी कार्यप्रणाली हमेशा सुर्खियों में रहती है, इस बार आरटीआई कार्यकर्ता ने नगर पालिका पर आरोप लगाया है कि सीएमओ ने उसे शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी है.
लापरवाही के आरोप पर भड़के नगर पालिका CMO, RTI कार्यकर्ता को दी धमकी - etv bharat news
सिरोंज नगर पालिका के एक कर्मचारी की नियुक्ति 2016 में हुई और उसे 2015 से वेतन भुगतान किया जा रहा है, जिसकी शिकायत करने पर आरटीआई कार्यकर्ता को सीएमओ ने धमकी दी है.
आरटीआई कार्यकर्ता ने लगाया लापरवाही का आरोप
आरटीआई कार्यकर्ता साकिब अली ने नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिरोंज नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी लगातार लापरवाही कर रहे हैं. नगर पालिका में एक कर्मचारी जोकि 2016 में पदस्थ बताया गया है, उसे 2015 से वेतन दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर जब नगर पालिका सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा डालने पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी तक दे डाली.