मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच-सचिव पर 18 लाख रुपए गबन का आरोप, शिकायत लेकर SDM ऑफिस पहुंचे ग्रामीण - ग्राम पंचायत रीनिया

विदिशा की सिरोंज ग्राम पंचायत रीनिया के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर विभिन्न निर्माण कार्य के नाम पर 18 लाख रुपए की राशि निकालने का आरोप लगाया है.

सरपंच और सचिव ने निकाले 18 लाख रुप

By

Published : Oct 16, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 5:49 PM IST

विदिशा। सिरोंज की रीनिया ग्राम पंचायत में लोगों को सुविधाएं देने के लिए कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है, इसके बावजूद सरपंच और सचिव ने सरकार द्वारा निर्माण कार्य के लिए दी गई राशि निकाल ली है.

सरपंच और सचिव ने निकाले 18 लाख रुपए
इस बात की शिकायत लेकर ग्राम पंचायत रीनिया के तहत आने वाले ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि गांव में अब तक जो भी निर्माण कार्य हुए हैं, वो गुणवत्ताहीन हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव के द्वारा सीसी रोड और टीन शेड लगवाने के नाम पर फर्जी बिल लगाकर 18 लाख रुपए की राशि निकाल ली है.सरपंच और सचिव के द्वारा निर्माण कार्य के नाम पर निकाली गई राशि के मामले में जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल का कहना है कि भ्रष्टाचार के संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है, जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Oct 16, 2019, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details