विदिशा। जिले में लटेरी के आनंदपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में अव्यवस्थओं का अंबार है. स्कूल में न तो पर्याप्त शिक्षक हैं और न ही सुविधाएं. स्कूल प्रशासन सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर अपनी मनमानी कर रहा है.
ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया ?
विदिशा के सरकारी स्कूलों के हालात खराब होते जा रहे हैं. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते लटेरी के आनंदपुर हायर सेकेंडरी स्कूल अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा हैं.
ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंड़िया ?
शिक्षक गायब, कैसे पढ़ेंगे बच्चे ?
स्कूल में छात्र-छात्राएं समय से पहले ही घर जाने लगते हैं. स्कूल में 11 अतिथि शिक्षक हैं लेकिन जब हमने जायजा लिया तो केवल 4 शिक्षक ही मौजूद थे. वहीं किताबों का समय से वितरण न होना, पीने के पानी की व्यवस्था न होना और टॉयलेट में गंदगी ये सब आम बात है.
वहीं जब इस मामले में स्कूल प्रशासन से बात की गई, तो उन्होंने नोटिस देकर कार्रवाई करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.