मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सटोरिए को पकड़ने व्यापारी की दुकान में घुसी पुलिस, विरोध में व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ SDM को सौंपा ज्ञापन

विदिशा पुलिस सटोरियों के खिलाफ अभियान चला रही है. लेकिन जब एक सटोरिये को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक दुकान में दबिश दी. तो व्यापारी नाराज हो गए और उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए जांच की मांग की है.

Businessmen protesting against police action

By

Published : Oct 4, 2019, 10:54 AM IST

विदिशा। पुलिस सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ में लगी हैं. लेकिन उस समय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए. जब पुलिस ने कुछ सटोरियों के एक व्यापारी के दुकान में छिपे होने पर दबिश दी. जिससे नाराज व्यापारियों ने पुलिस ने खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी.

पुलिस कार्रवाई के विरोध में व्यापारी

व्यापारी के यहां दबिश देने पहुंची पुलिस को देख आसापास के सारे व्यापारी इक्ठ्ठे हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद व्यापारियों का हुजूम लटेरी स्थित पुलिस थाने पहुंचा और कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस सटोरियों के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रही है. यह बंद होना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details