विदिशा। जिले के सिरोंज तहसील में एसडीएम द्वारा अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. एसडीएम सिरोंज ने अवैध पर शिकंजा कसते हुए एक पोकलेन मशीन समेत दो डंपर जब्त किए हैं.
विदिशा: अवैध खनन पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा, एक पोकलेन मशीन समेत दो डंपर जब्त - विदिशा न्यूज
विदिशा के सिरोंज तहसील में एसडीएम द्वारा अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. एसडीएम सिरोंज ने अवैध पर शिकंजा कसते हुए एक पोकलेन मशीन समेत दो डंपर जब्त किए हैं.
पिछले काफी वक्त से इस इलाके में अवैध खनन की शिकायतें मिल रहीं थीं, जिन पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम सिरोंज ने जब मौके पर पहुंच कर छापा मारा तो अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही एक पोकलेन मशीन और दो डंपर जब्त कर लिए गया.
बताया जा रहा है कि बंसल कंपनी द्वारा क्षेत्र में अवैध उत्खनन किया जा रहा था. एसडीएम द्वारा मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने जब उत्खनन के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे. एसडीएम ने डंपर और पोकलेन मशीन को जब्त कर थाना सिरोंज के सुपुर्द कर दिया है. वहीं कार्रवाई करते हुए कलेक्टर को इस मामले से अवगत कराया है.