विदिशा। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा के पटवारियों के खिलाफ दिए गए बयान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को शमशाबाद में राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया.
पटवारियों की चेतावनी, मांफी मांगे मंत्री जीतू पटवारी - Revenue Department
विदिशा के शमशाबाद में राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर मंत्री जीतू पटवारी द्वारा पटवारियों के खिलाफ दिए गए बयान पर विरोध दर्ज कराया है.
पटवारियों की चेतावनी
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो पूरा राजस्व अमला अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा. विरोध के चलते किसानों की बर्बाद हुई फसलों का सर्वे भी नहीं पा रहा है और किसानो की चिंता बढ़ गई है.
दरअसल पिछले दिनों उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि पटवारी 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार करते हैं, जिसका पटवारी विरोध कर रहै हैं और मंत्री से माफी की मांग कर रहे हैं.