विदिशा में बाढ़ से बेहाल आवाम, चौथे दिन भी जारी है ऑरेंज अलर्ट - बेतवा
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग पिछले चार दिनों से जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.
चौथे दिन भी जारी है ऑरेंज अलर्ट
विदिशा। पूरे प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से आवाम का हाल बेहाल है, विदिशा जिले में पिछले चार दिनों से ऑरेंज अलर्ट जारी है. बेतवा, क्योटन सहित सभी नदियां व नाले अपने रौद्र रूप में बह रहे हैं. जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, कई मार्ग पूरी तरह बंद हैं.