विदिशा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने 25 मार्च तक जिले में लाक डाउन करने का फैसला किया. स्थानीय जनता ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस मुहिम को सपोर्ट करते हुए घरों में ही रहना स्वीकार किया. तो वहीं जिला प्रशासन ने जरूरी समान खरीदने के लिए तीन बजे तक की छूट दी है.
जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन भी सड़के सूनी, जरूरी सुविधाओं के लिए मिली छूट - विदिशा
विदिशा में जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन भी लोगों ने घरों में रुककर करोना वायरस के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम का समर्थन किया. वहीं प्रशासन जरूरी सुविधाओं के लिए 3 बजे तक की छूट दी.
जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन भी सड़के सूनी
विदिशा में 25 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश दिए गए हैं. जहां मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, अस्पतालों सहित जरूरी सुविधाओं को प्रशासन की तरफ से छूट दी गई है. सब्जी विक्रता ने बताया कि, सभी सब्जी विक्रेताओं को दोपहर तीन बजे तक की छूट मिली थी. उनका काफी माल भी बचा हुआ है, जिससे उन्हें नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है.
Last Updated : Mar 23, 2020, 9:01 PM IST