पन्ना/ विदिशा। मध्य प्रदेश के पन्ना में एक व्यापारी संजय सेठ और उसकी पत्नी के शव उनके घर से बरामद हुआ है (Businessman and wife body found in Panna). शवों पर बंदूक की गोली के घाव मिले हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि संदेह है कि संजय सेठ ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद की जान ले ली. पन्ना के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने कहा कि उन्हें दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच सूचना मिली थी कि हीरे और कपड़ों के कारोबरी और उनकी पत्नी की मौत हो गई है. एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला परिवार से जुड़ा लग रहा है, लेकिन सभी कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को कार्रवाई में लगाया गया है. मीना ने कहा कि अभी तक कमरे में कोई बाहरी दखल नहीं मिला है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
विदिशा में नर्स ने की आत्महत्या: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाजीवली तालाब के पास रहने वाली स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ निशा सोनी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली (Vidisha Suicide Case). परिजनों ने इस मामले में डॉक्टर सुरेंद्र किरार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, डॉक्टर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में पूर्व में भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी. सख्त कार्रवाई ना होने के कारण नर्स ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया. परिजनों ने बताया कि मृतका के मोबाइल में आज भी डॉ. सुरेंद्र किरार के कई मिस कॉल हैं, वह आज घर भी आया था. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
डॉ. ने घर में घुसकर नर्स के साथ की थी मारपीट: मृतका के पिता प्रेम नारायण सोनी का कहना है कि ''मेरी बेटी नर्स थी, ड्यूटी के लिए अहमदनगर जाती थी. उसकी शादी सागर में हुई थी, लेकिन 4 साल पहले तलाक हो गया था. उनका कहना है कि पहले तो मृतका डॉक्टर के साथ अस्पताल आया जाया करती थी, लेकिन फिर किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. 7 महीने पहले एक दिन डॉक्टर घर आया था, जहां मृतका और उसके बीच जमकर बहसबाजी और झूमाझटकी हुई, डॉक्टर सुरेंद्र ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था''.