विदिशा। नटेरन पंचायत सचिव ने गंजबासौदा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव को ड्यूटी के समय राजनीति दबाव से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है.
राजनीतिक दबाव में पंचायत सचिव ने दी जान, पेड़ पर लटकी मिली लाश - खारिज
नटेरन पंचायत सचिव ने गंजबासौदा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
गंजबासौदा में एक पेड़ पर लटकी लाश मिली थी. जिसे देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नटेरन ग्राम पंचायत सचिव राम सिंह तीन दिन पहले अपने घर से लापता हो गया था, जिसकी तलाश जारी थी. बाद में पेड़ पर लटकी उसकी लाश मिली है.
बता दें कि पंचायत सचिव को कुछ दिन पहले ही नौकरी से निलंबित कर दिया गया था, जिससे वह काफी परेशान था. परिजनों ने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव गांव की राजनीति का लागातार शिकार हो राह था, जिसके चलते उसने आत्महत्या की.