विदिशा।जिले में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर तो थम चुका है लेकिन बेतवा नदी अभी भी उफान पर है. जिससे आसपास की बस्तियां भी जलमग्न हैं और नदी के विकराल रूप के कारण सहायक नदियों में भी बाढ़ के हालात बने हैं. जिसकी वजह से विदिशा अशोकनगर मार्ग पर पड़ने वाले करारिया एवं कागपुर के दोनों पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है. वहीं तीन दिनों के बाद बारिश रुकने के बाद जिले में चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आया. कई लोगों के घर, दुकान और खेती नष्ट हो गई है.
MP Heavy Rain विदिशा में तीन दिनों के बाद थमा बारिश का दौर, दिखा ताबाही का मंजर - Vidisha flood
एमपी के करीब कई जिले भयानक बाढ़ का मंजर झेल रहे हैं. वहीं पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश का दौर विदिशा में थमता नजर आ रहा है, लेकिन बारिश रुकने के बाद जिले में चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. MP Heavy Rain,Peoples property destroyed in vidisha,heavy rain in vidisha
उफान पर बेतवा नदी-तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने बताया कि बेतवा नदी के उफान के कारण अभी अनेकों मार्ग अवरुद्ध हैं और इसी को लेकर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई है तो वहीं बाढ़ से बरबाद जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फौरन सर्वे की बात कही थी. उसका जमीनी स्तर पर पालन भी दिखाई देने लगा है. आज जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ में बर्बाद दुकानों के सामान का सर्वे काम प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है.
नुकसान की क्षतिपूर्ति करेगी सरकारभाजपा नेता मुकेश टंडन का कहना है कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा आए थे. अधिकारियों की बैठक भी ली है. उन्होंने कहा कि जीवन बचे यह सरकार की प्राथमिकता है. विदिशा में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैंसरकार का भी प्रयास है कि अधिक से अधिक मदद हो जाए. कलेक्टर ने निर्देश दिया है तहसीलदार सुबह से ही लगातार राउंड पर हैं. स्वास्थ्य भी प्रभावित होने की संभावना है. आकलन के बाद जो नुकसान है उसकी क्षतिपूर्ति सरकार करेगी.(MP Heavy Rain,Peoples property destroyed in vidisha,heavy rain in vidisha)