विदिशा। जिले के सिरोंज में बुधवार रात हुई तेज बारिश के कारण यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं और कई घरों और दुकानों में पानी घुस जाने से अफरा-तफरी का हालम है. वहीं, बेघर हुए लोगों को अलग-असग सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार सिरोंज में 9 इंच बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण यहां हालात 'बद से बदतर' हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आगामी तीन-चार दिन तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
प्रशासन की लापरवाही की खुली पोल
बता दें कि बीती रात अचानक हुई बारिश से सिरोंज शहर पानी से लबालब भर गया. खासकर वार्ड न.6 की बहुत बुरी कंडीशन है, लोगों का कहना है कि यहां जो सालों पुराना नाला है. उसकी समय समय पर सफाई न होने का कारण यह स्थिति बनी है. अगर समय रहते नगर पालिका प्रशासन नाले की सफाई कराता रहता तो, इतना नुकसान नही होता. वहीं शासन-प्रशासन की ओर से भी यहां होने वाली जलभराव की समस्य पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके अलावा स्थानीय लोगों की बार-बार के बाद भी नाले की समस्या की और कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया.
लोगों के नुकसान की होगी भरपाई
वहीं सिरोंज एसडीएम अंजली शाह ने बताया कि देर रात यहां बारिश शुरू हुई. बारिश का ये सिलसिला सुबह 4 बजे तक तेज बारिश में तब्दील हो गया. हालांकि यहां अभी बारिश थम गई है. जलमग्न इलाकों में प्रशासन का राहत दल मौके पर पहुंच गया है. उधर हथाइखेड़ा में भी नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर राहत कार्य और सर्वे में जुट गई हैं. इस दौरान लोगों के मकान बारिश में गिरे हैं, उन्हें सर्वे के उपरांत मदद दी जाएगी.