मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: सरकार के दावे बन गए दस्तावेज, खुलेआम हो रहा अवैध उत्खनन

प्रदेश भर में भू-माफियाओं का आतंक फैला हुआ है. लाख कोशिशों के बाद भी प्रदेश सरकार भू-माफियाओं पर रोक लगाने में असमर्थ है.

अवैध उत्खनन

By

Published : Mar 9, 2019, 3:11 PM IST

विदिशा। मध्यप्रदेश सरकार भले ही अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के लाख दावे कर रही हो लेकिन प्रदेश के भू माफियाओंपर इसका कोई खौफ नज़र नहीं आ रहा. इधर आदेश के बाद भी बेखौफ तरीके से अवैध उत्खनन किया जा रहा है.

अवैध उत्खनन


तहसील ग्यारसपुर के ककरुआ गांव में नदी में पंडुबकियों से खुलेआम रेत निकाली जा रही है. गांव में जहां-जहां से बेतवा नदी निकली है वहां से अवैध रेत निकालने का कारोबार चल रहा है. साथ ही कुरवाई में भी यह करोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है.


वहीं लोगों का कहना है कि जो भी अवैध उत्खनन का काम किया जा रहा है वह सब अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है. छापामार कार्रवाई कर एक-दो पंडुबकियां को पकड़ कर औरचारिकता निभा दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details