विदिशा। जिले की सिरोंज लटेरी विधानसभा क्षेत्र के एक हिस्से लटेरी को चाचौड़ा में जोड़ा जा रहा है, जिसे लेकर संगठन जन चेतना मंच ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जन चेतना मंच के सदस्यों का कहना है कि किसी भी हाल में हम लटेरी को चाचौड़ा में शामिल नहीं होने देंगे.
लटेरी को चाचौड़ा में जोड़ने के विरोध में उतरा संगठन जन चेतना मंच, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन - mp news
लटेरी को चाचौड़ा में जोड़ने के विरोध में जन चेतना मंच के सदस्यों ने अर्धनग्न होकर विरोध-प्रदर्शन किया.
लटेरी को चाचौड़ा में जोड़ने के विरोध में उतरा संगठन जन चेतना मंच
संगठन के सदस्यों ने कहा है कि अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. बता दें कि इलाके के कई संगठन लटेरी को चाचौड़ा में जोड़ने का विरोध कर रहे हैं.