मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदी की मार से नहीं बच सके पटाखा व्यापारी, नहीं आ रहे खरीददार - बाजार में रौनक कम

गंजबासौदा पटाखा व्यापार में भी मंदी का असर देखने को मिल रहा है. पटाखा बाजार में हर साल की तुलना में इस साल काफी कम रौनक है.

मंदी की मार से नहीं बच सके पटाखा व्यापारी

By

Published : Oct 26, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 1:25 AM IST

विदिशा। इस समय पूरा विश्व मंदी की तगड़ी मार का सामना कर रहा है ऐसे में भारत के बाजार भी अछूते नहीं है. इस समय देश में दीपावली पर्व की धूम है. लोग बाजारों में पहुंचकर खरीददारी कर रहे हैं. लेकिन देश समेत विदिशा के गंज बासौदा स्थित पटाखा व्यापार में मंदी का असर साफ देखा जा सकता है. पटाखे के मार्केट में हर साल की तरह इस साल काफी कम रौनक है.

मंदी की मार से नहीं बच सके पटाखा व्यापारी
पटाखा व्यापारियों ने बताया कि हर साल की तुलना में इस साल पटाखे का व्यापार काफी मंदा और धीमी गति से चल रहा है. यहां पिछले वर्ष दिवाली तक पटाखे की अच्छी खासी ग्राहकी हो जाती थी वहीं इस बार मार्केट में दुकान है सूनी पड़ी नजर आ रही है. पटाखा बाजारा में कुछ ही ग्राहक मार्केट में आ रहे हैं. गंजबासौदा क्षेत्र के व्यापारी कम व्यापार के लिए फसलों के नुकसान को कारण बता रहे हैं. व्यापारियों के मुताबिक अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. जिसके कारण कृषि प्रधान क्षेत्र विदिशा सहित पूरे जिले में मंदी का असर साफ दिखाई दे रहा है.ग्राहकों के मुताबिक इस बार पटाखा मार्केट में काफी ज्यादा रेटों में पटाखों की बिक्री हो रही है. पिछली बार कम पैसों में अधिक पटाखे आ गए थे लेकिन इस बार ऊंचे दामों के चलचे पटाखे आम लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं.
Last Updated : Oct 27, 2019, 1:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details