मंदी की मार से नहीं बच सके पटाखा व्यापारी, नहीं आ रहे खरीददार - बाजार में रौनक कम
गंजबासौदा पटाखा व्यापार में भी मंदी का असर देखने को मिल रहा है. पटाखा बाजार में हर साल की तुलना में इस साल काफी कम रौनक है.
मंदी की मार से नहीं बच सके पटाखा व्यापारी
विदिशा। इस समय पूरा विश्व मंदी की तगड़ी मार का सामना कर रहा है ऐसे में भारत के बाजार भी अछूते नहीं है. इस समय देश में दीपावली पर्व की धूम है. लोग बाजारों में पहुंचकर खरीददारी कर रहे हैं. लेकिन देश समेत विदिशा के गंज बासौदा स्थित पटाखा व्यापार में मंदी का असर साफ देखा जा सकता है. पटाखे के मार्केट में हर साल की तरह इस साल काफी कम रौनक है.
Last Updated : Oct 27, 2019, 1:25 AM IST