विदिशा। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए तहसीलों के छात्रावासों को अस्पताल का रूप दिया जा रहा है. संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासान ने गंजबासौदा के कन्या छात्रावास को अस्पताल बना दिया है. यदि शहर में संक्रमण तेजी से फैलता है, तो ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए पचमा रोड पर स्थित शासकीय कन्या छात्रावास को 50 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.
विदिशा में आपातकालीन स्थिति के लिए छात्रावास को बनाया गया कोविड केयर सेंटर - Corona virus
गंजबासौदा के पचमा रोड पर स्थित कन्या छात्रावास को आपातकाल के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, इस सेंटर में सभी तरह की तैयारी कर ली गई है.
सेंटर में बने कमरों में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पलंग रखे गए हैं, साथ ही जरुरी सामानों का भी इंतजाम किया गया है. मरीजों का इलाज करने के लिए स्टाफ की आवश्यकता है, जो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यकता पड़ने पर पूरी कर दी जाएगी. भविष्य में जरुरत पड़ने पर सेंटर में मरीजों की संख्या बढ़ने पर इसकी क्षमता भी बढ़ाई जा सकती है.
तहसील में जिला अस्पतालों के साथ-साथ कई छात्रावास, स्कूलों को हायर कर उनको कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. कुरवाई सिरोंज लटेरी गंजबासौदा में शासकीय स्कूल और छात्रावास को भी प्रशासन ने हायर किया है, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर इन छात्रावासों को मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा. हालांकि फिलहाल जिले में सभी कोरोना मरीजों को जिला अस्पताल, विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया जा रहा है.