विदिशा। गंजबासौदा हादसे में जान गंवाने वाले 3 मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ से 5-5 लाख के मुआवजे के चेक सौंप दिए गए हैं. विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मृतकों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मुआवजे के चेक सौंपे.
मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया था. सीएम के निर्देश पर ही मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के चेक सौंपे गए. इस दौरान विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मौजूद रहे. मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है.