विदिशा/छतरपुर| लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की सुरक्षा जांच के चलते विदिशा क्राइम ब्रांच ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को पकड़ा है. जिनके पास से तलाशी लेने पर पुलिस को 10 पिस्टल कट्टा सहित 50 कारतूस और 8 तलवार बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी इन्हें बेचने के लिए ले जा रहे थे.
विदिशा-छतरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने पांच अन्य लोगों के नाम बताये हैं. पांचों आरोपियों से 5 देशी कट्टे सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बड़ी संख्या में हथियार कहां से आ रहे हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है, वहीं यह हथियार बन कहां रहे हैं उसकी भी जांच की जा रही है.
छतरपुर में फायरिंग की घटनाओं की तह तक पहुंची पुलिस
शहर में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं और अपराधियों तक आसानी से हथियार पहुंचने के मामलों की तह तक पहुंची. पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर में दो जगहों पर अवैध हथियार बनाने के कारखाने पकड़े हैं. पुलिस ने पहली कार्रवाई सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चौबे कॉलोनी में की है. यहां रहने वाला आरोपी मनीष विश्वकर्मा अपने घर में ही हथियार बनाने का कारखाना चला रहा था. वहीं दूसरी कार्रवाई स्टेट बैंक के पास डीसी प्लाजा के पास की. यहां मजार के बगल में स्थित एक ठिकाने पर हथियार बनाए जा रहे थे.