विदिशा| पूर्व राजसभा सांसद मुनव्वर सलीम चौधरी का रविवार को निधन हो गया है. मुनव्वर सलीम चौधरी उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के करीबी माने जाते थे. सोमवार को मुनव्वर सलीम चौधरी के पार्थिक शरीर को उनके गृह निवास विदिशा में दफन किया जाएगा.
पूर्व राजसभा सांसद मुनव्वर सलीम चौधरी का निधन, भोपाल में ली अंतिम सांस - राज्य सभा
पूर्व राजसभा सांसद मुनव्वर सलीम चौधरी का रविवार को निधन हो गया है. मुनव्वर सलीम चौधरी काफी अर्से से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दिल्ली एम्स में काफी समय से चल रहा था. तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उन्हें भोपाल ले जाया गया, जहां निधन हो गया.
सांसद मुनव्वर सलीम चौधरी का निधन
मुनव्वर सलीम चौधरी काफी अर्से से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दिल्ली एम्स में काफी समय से चल रहा था. मुनव्वर सलीम विदिशा आए हुए थे, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उन्हें भोपाल ले जाया गया, जहां निधन हो गया.
मुनव्वर सलीम चौधरी मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के रहने वाले थे. समाजवादी पार्टी में होने के बावजूद मुनव्वर सलीम के सभी राजनेताओं से संबंध रहे हैं. राज्यसभा में देश प्रदेश के कई मुद्दों पर सलीम ने बहस की.