विदिशा। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान झंडा गिरने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गई. मामला विदिशा जिले के सिरोंज विकासखंड क्षेत्र की साला रुसल्ली घाट का है. जहां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करने के दौरान झंडा अचानक गिर गया. मौके पर मौजूद कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चोटें आई हैं.
ध्वजारोहण के दौरान हुआ हादसा, झंडा गिरने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घायल - आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
विदिशा जिले में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान दौरान ध्वज गिरने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घायल हो गई है, उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सिर पर गिरा झंडा, गंभीर घायल
बताया जा रहा है कि, ध्वज पीपे में ईटों के सारे लगाया गया था. इसी दौरान जब ध्वजारोहण करने के लिए रस्सी खींची गई, तो पीपा सहित ईंटें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सिर पर गिर गईं. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय शिक्षा अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने लापरवाह शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Jan 27, 2020, 5:08 PM IST