विदिशा। विदिशा के पीजी कालेज के छात्र से एक युवक द्वारा मारपीट करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि शहर के शासकीय कालेज के छात्र से कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गई, जिसे लेकर छात्र के परिजनों ने थाने में हंगामा कर दिया.
विदिशा में दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - vidisha news
विदिशा में छात्र से हुई मारपीट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसे लेकर पुलिस को हल्का प्रयोग कर भीड़ को हटाना पड़ा.
विदिशा में दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
छात्र से हुई मारपीट के बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी पर मामला दर्ज करने की मांग करने लगे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी थाने में पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया.
पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित छात्र का मेडिकल करवाया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी.