विदिशा। किसानों ने हासुआ गांव में उस वक्त हंगामा कर दिया जब उन्हें पता चला कि शासन का आदेश हुआ है अब हासुआ में तुलाई नही होगी. किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा 'किसान तपती गर्मी में दस दिन से खड़ा है तुलाई अभी ग्राम की ही पूरी नही हुई है शासन ने आदेश कर दिया अब हासुआ ग्राम में तुलाई नही होगी यह तो किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है.'
तुलाई केंद्र पर किसानों का हंगामा किसानों का कहना है कि 'पहले सोसायटी से SMS में देरी आती है अब संदेश मिलते ही किसान अपना नंबर लगाता है तो तुलाई बन्द करने के आदेश दिए जाते हैं. अब हम इतने दिन से परेशान हो रहे हैं डीजल जलाकर यहां तक आये और इधर से बैरंग लौटना पड़ेगा शासन मन मर्ज़ी कर रहा है.'
जिले भर के तुलाई केंद्रों पर बारदाने की कमी का खतरा मंडरा रहा है जिले के कई केंद्रों पर बारदाना नही होने से तुलाई पूरी तरह से ठप है. किसानों को जगह जगह हंगामा करने को मजबूर होना पड़ रहा है. बीते दिनों विदिशा, गंजबासौदा, शमसाबाद में बारदाना न होने से किसानों ने हंगामा किया पर शासन बारदाने की कमी पूरी नही कर पा रहा है.
हंगामा देखते हुए मोके पर तहसीलदार ने पहुंचकर किसानों की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया. वहीं किसानों ने कहा कि हर वक़्त किसान पर संकट की घड़ी आती है पहले किसान पर प्रकृतिक मार अब सरकार की मार पढ़ रही है अपनी ही फसल को बेचने के लिए कई जतन करना पड़ रहा है.