विदिशा। सिरोंज तहसील के हाजीपुर इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर हमला कर दिया. जिसमें एक परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित परिवार ने दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पारिवारिक विवाद में चली लाठियां, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - एसपी विनायक वर्मा
विदिशा जिले की सिंरोज तहसील में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुस कर हमला कर दिया. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पारिवारिक विवाद में चली लाठियां
एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि दोनों परिवार में आपसी रंजिश के चलते विवाद हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Jan 2, 2020, 7:51 PM IST