मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीड़ितों के लिए फेसबुक बना मददगार, कुछ घंटो में ही जमा हो गए 90 हजार रुपए

पीड़ितों के लिए फेसबुक एक बार फिर मददगार साबित हुआ है. आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिये कुछ ही घंटो में 90 हजार रुपए जमा हो गए.

By

Published : Jan 10, 2021, 7:26 PM IST

Hospitalized patient
अल्पताल में भर्ती मरीज

विदिशा।एक जनवरी की रात आरोन रोड ग्राम सोनपुरा के समीप तीन युवक अचेत अवस्था में मिले थे, जिनमें से सोनपुरा निवासी सोनू यादव की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं सिरोंज निवासी अनुज जैन और राधे रघुवंषी गंभीर रूप से घायल मिले थे, जिन्हें इलाज के लिए भोपाल के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. परिजनों की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण परिजन उपचार कराने में असमर्थ हैं. सूचना मिलने पर पीड़ितों की आर्थिक सहायता के लिए 6 जनवरी दोपहर 11.30 बजे फेसबुक यूजर राजेश पटेल ने आर्थिक सहयोग की अपील करते हुए पोस्ट शेयर की. उस पोस्ट को चंद समय में 150 से अधिक लोगों ने शेयर किया. 6 जनवरी देर शाम तक लगभग 90 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग पीड़ितों के लिए जमा हो गए.

फेसबुक बना मददगार

क्रिकेट टूर्नामेंट से मिला 30 हजार रुपए का चंदा

माधव ग्रुप द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में आर्थिक सहयोग की अपील करते हुए पीड़ितों के लिए 30 हजार रुपए का चंदा एकत्रित हुआ. ये पहल लगातार जारी है. शहर का हर एक वर्ग इस पहल का हिस्सा बन रहा है, नगर के अलावा भोपाल, शिवपुरी सहित अन्य शहरों से भी पीड़ित को आर्थिक सहयोग मिल रहा है.

सड़क हादसा या जानलेवा हमला ?

इस पूरे मामले को पुलिस ने सड़क दुर्घटना बताया है, जबकि कुछ ऐसे सुलगते सवाल है, जो सोचने पर मजबूर करते हैं. जिस बाइक पर युवक सवार थे उस वाहन का क्षतिग्रस्त नहीं होना और तीनों युवकों के पास पैसे मोबाईल व पर्स थे, जो घटना स्थल से गायब बताये जा रहे हैं. इसके अलावा घायल युवकों के सर पर गंभीर चोटें हैं, जबकि घटना स्थल पर ऐसे कोई नुकीली चीज या पत्थर नहीं थे. सबसे बड़ी बात तो यह है कि बाइक से लगभग 10 से 15 कदम की दूरी पर तीनों युवक अलग-अलग दिशाओं में अचेत अवस्था में मिले थे. इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details