मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नोटिस के बाद भी दुकानदारों ने नहीं हटाया अतिक्रमण, नगर पालिका ने नहीं की कार्रवाई - विदिशा न्यूज

विदिशा के गंजबासौदा में दुकानदारों ने नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया है. इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

encroachment-not-removed-even-after-notice-of-municipality-in-vidisha
अतिक्रमण

By

Published : Jan 28, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 10:49 PM IST

विदिशा।गंजबासौदा नगर पालिका के नोटिस देने के बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है. दुकानदार दुकान के लिए अलग से जगह देने की मांग कर रहे हैं.प्रदेश में इन दिनों अतिक्रमण विरोधी मुहिम चल रही है. जिसके तहत गंज बासौदा नगर पालिका ने भी नए बस स्टैंड में अतिक्रमण कर रखी गई छोटी-छोटी गुमटियों और दुकानदारों को पिछले दिनों नोटिस जारी किया था. जिसमें उन्होंने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. वहीं नोटिस के 48 घंटे बाद भी इस क्षेत्र की स्थिति जस की तस है.

नहीं हटा अतिक्रमण


वहीं दुकानदारों का कहना है कि वे अतिक्रमण नहीं हटाएंगे. अगर नपा को दुकान हटवाना है तो उन्हें कहीं और जगह दी जाए. इस मामले में नपा सीएमओ सुधीर उपाध्याय का कहना है कि विभागीय बैठकों के चलते अभी तक अतिक्रमण विरोधी मुहिम चालू नहीं हो पाई है. हमने पिछले दिनों नोटिस जारी किए थे. अब कुछ ही दिनों में अतिक्रमण हटाने की मुहिम हम चालू करेंगे.

Last Updated : Jan 28, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details