विदिशा। तहसील शमसाबाद में भू सहिंता की धारा 250 के तहत अतिक्रमण हटाने गई राजस्व की टीम पर दर्जन भर अतिक्रमणकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में हमला कर दिया, जिसमे हल्का पटवारी दर्शन शर्मा को चोटें आई हैं, वहीं पटवारी की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया है.
गौरतलब है कि शमशाबाद के महानीम चौराहे, भोपाल रोड पर मोहनपुरा निवासी भारत सिंह, बदन सिंह ने भूमी सर्वे क्र.147/3 पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था. आवेदक मनोहर सिंह ने तहसील कोर्ट में 250 का दावा लगाया था, आज तहसीलदार के आदेश से कब्जा दिलाने राजस्व की टीम पुलिस की मौजूदगी में पहुंची, तो बदन सिंह, और भरत सिंह के परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया, साथ ही गाली-गलौज करने लगे. मामला बढ़ने पर दर्जनभर लोगों ने राजस्व की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें हल्का पटवारी दर्शन शर्मा घायल हो गईं.